Gen-Z के गुस्से की फूटी चिंगारी… देखें नेपाल की सियासत, अस्थिरता और भविष्य की ‘कहानी’
नेपाल में कभी राजतंत्र तो कभी लोकतंत्र, कभी आंदोलन की आग तो कभी सत्ता की रस्साकशी चलती रही. जनता ने बदलाव के लिए संघर्ष किया, लेकिन बार-बार टूटी उम्मीदों ने गुस्सा और निराशा को जन्म दिया. संसद से लेकर सड़क तक, सरहद से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह नेपाल आज एक उथलपुथल से गुजर रहा है. देखें नेपाल की सियासत, अस्थिरता और भविष्य की ‘कहानी’.