0

बिहार में SIR के बाद वोटर लिस्ट जारी, यहां देखें अपका नाम है या नहीं – bihar final voter list 2025 check online tstsd


निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) का काम पूरा होने के बाद अंतिम रूप से वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. इससे पहले SIR  का ड्राफ्ट रोल जारी किया गया था. इसमें कई लोगों के नाम नहीं होने के बाद इस पर दावा आपत्ति और दोबारा से नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिए गए. अब फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई. 

ऐसे देखें फाइनल वोटर लिस्ट में अपना नाम 
निर्वाचन आयोग पर SIR का फाइनल रोल जारी किया गया है. आयोग की वेबसाइट पर इसका लिंक दिया गया है. इसके अलावा यहां भी डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है इस पर क्लिक करके आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. 

ये है पूरा प्रोसेस
निर्वाचन आयोग : https://eci.gov.in पर जाकर मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना है. वहां इलेक्ट्रॉल रोल (Electoral Roll) वाले सेक्शन पर करना है. SIR  फाइनल रोल में अपना नाम देखने के लिए पहले स्टेस सेलेक्ट करें, फिर जिला, फिर विधानसभा क्षेत्र सेलेक्ट करें,  तब जाकर भाषा का चयन करें. फिर SIR  फाइनल रोल का विकल्प चुनें. 

इसके बाद विधानसभा के सारे बूथों की लिस्ट आ जाएगी. जिस बूथ के वोटर लिस्ट के बारे में अपना नाम देखना है, उसे सेलेक्ट करें. फिर एक कैपचा भरना होता है. कैपचा भरने के बाद और उस बूथ के वोटर लिस्ट को डाउनलोड किया जा सकेगा. 

—- समाप्त —-