हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले राहुल गांधी, योगी सरकार पर बोला बमला
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की, जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, ‘क्राइम इनके खिलाफ़ किया गया है और ऐसा लग रहा है कि ये अपराधी हैं, घर में बंद कर रखा है, डरा रहे हैं और ये सिर्फ न्याय मांग रहे हैं.