0

Us Shutdown Three Weeks Later The Deadlock Continues The House Has Been Out Of Session For A Month. – Amar Ujala Hindi News Live


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: शुभम कुमार

Updated Sat, 18 Oct 2025 06:02 AM IST

अमेरिका में सरकारी शटडाउन को खत्म करने को लेकर गतिरोध बरकरार है। राष्ट्रपति ट्रंप कोई सक्रिय पहल नहीं कर रहे, जबकि डेमोक्रेट्स का कहना है कि जब तक वह खुद दखल नहीं देंगे, समाधान संभव नहीं। संसद में तीन हफ्तों से कोई प्रगति नहीं हुई है। ट्रंप फिलहाल विदेशी मुद्दों जैसे इस्राइल-हमास और रूस-यूक्रेन युद्ध पर ध्यान दे रहे हैं।


US Shutdown Three weeks later the deadlock continues the House has been out of session for a month.

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
– फोटो : ANI



विस्तार


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी सरकार के ‘शटडाउन’ (सरकारी वित्तपोषण रुकने से कामकाज ठप होना) को खत्म करने के लिए समझौते की कोशिशों में कोई खास तत्परता नहीं दिखा रहे है। उधर डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि जब तक वह सीधे दखल नहीं करेंगे तब तक कोई समाधान संभव नहीं है। अमेरिकी संसद में तीन सप्ताह से हालात जस के तस हैं और गतिरोध को दूर करने में कांग्रेस-सीनेट में कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है।

Trending Videos

एक माह से सांसद में कोई सत्र नहीं

अमेरिकी सदन में एक महीने से कोई सत्र आयोजित नहीं हुआ है और सांसद कोई प्रगति न होने से हताश होकर वाशिंगटन से निकल गए।रिपब्लिकन नेता तब तक बातचीत से इन्कार कर रहे हैं जब तक अल्पकालिक वित्त पोषण विधेयक पारित नहीं होता। उधर, डेमोक्रेट नेता स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी पर आश्वासन पर अड़े हुए हैं। ट्रंप फिलहाल इन सबसे अलग रहते हुए इस्राइल-हमास युद्धविराम और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं।  

ये भी पढ़ें:- US: ‘भारत बंद कर देगा रूसी तेल की खरीद’, ट्रंप ने फिर की बेतुकी टिप्पणी; भारत पहले ही खारिज कर चुका है बयान

डेमोक्रेटों के भावी रुख से चिंता

राष्ट्रपति की पहल पर रिपब्लिकन नेतृत्व नहीं चाहता कि ट्रंप शटडाउन को लेकर कोई भी हस्तक्षेप करें। उन्हें चिंता है कि कहीं डेमोक्रेट नेता भविष्य में इसे उदाहरण न बना लें। ट्रंप ने भी यही रुख अपनाया है और संकेत दिए हैं कि फिलहाल वह निजी रूप से कोई पहल नहीं करेंगे। इस बीच, उनके प्रशासन ने सैनिकों को वेतन देना जारी रखा है।

ये भी पढ़ें:- Conflict: जेलेंस्की को लंबी दूरी की मिसाइलें देने से ट्रंप का इनकार; पुतिन की चेतावनी के बाद बदले सुर