0

‘कानून हाथ में न लें…’ बरेली में जुमे पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की शांति अपील


‘कानून हाथ में न लें…’ बरेली में जुमे पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की शांति अपील

26 सितंबर को हुई बरेली हिंसा के बाद आज पहले जुमे की नमाज है. इस बीच मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जुमे के बाद शांति की अपील की है. इस अपील में मुसलमानों से कहा गया है कि किसी भी सूरत में भीड़ का हिस्सा न बनें और न ही किसी संगठन के बुलावे पर धरना प्रदर्शन, एजिटेशन, हू हल्ला या नारेबाजी करें.