‘भूगोल में रहना है तो…’, आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी की पाकिस्तान को चेतावनी, देखें
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र त्रिवेदी ने राजस्थान के अनूपगढ़ से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. सेना प्रमुख ने स्पष्ट किया कि इस बार भारत वैसा संयम नहीं बरतेगा जैसा ‘ऑपरेशन सिन्दूर 1.0’ और ‘सिंधु 1.0’ में रखा गया था. उन्होंने पाकिस्तान से पूछा, ‘क्या वह भूगोल में रहना भी चाहता है या नहीं?’ सेना प्रमुख ने जोर देकर कहा कि अगर पाकिस्तान दुनिया के नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है, तो उसे लगातार स्टेट स्पॉन्सर्ड आतंकवाद बंद करना होगा.