0

अलवर: JCB बेचने के नाम पर शख्स से ठगी



राजस्थान के अलवर में बिहार के एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिला निवासी नफीस अंसारी पुत्र उस्मान मियां रामगढ़ कस्बे में जेसीबी मशीन खरीदने आया था. नफीस की अलवर के रामगढ़ में रहने वाले अरशद से दोस्ती थी, उसी ने नफीस को ठग लिया.