राजस्थान के अलवर में बिहार के एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिला निवासी नफीस अंसारी पुत्र उस्मान मियां रामगढ़ कस्बे में जेसीबी मशीन खरीदने आया था. नफीस की अलवर के रामगढ़ में रहने वाले अरशद से दोस्ती थी, उसी ने नफीस को ठग लिया.
0