0

बगहा: मेले में टूटा ब्रेक डांस वाला झूला



इन दिनों दुर्गा पूजा और दशहरे की धूम है. जगह- जगह दुर्गा पंडाल और मेले देखने को मिल रहे हैं. इस बीच बिहार के बगहा शहर में भी नवरात्र मेला चल रहा है. यहां पशु अस्पताल के पास मेला मैदान में हजारों लोग मेले का आनंद लेने आए थे. तभी ब्रेक डांस झूले का एक केबिन अचानक टूट गया.