0

पांव धुलाए, ओढ़ाई चुनरी… महानवमी पर CM योगी का कन्या पूजन; Video


पांव धुलाए, ओढ़ाई चुनरी… महानवमी पर CM योगी का कन्या पूजन; Video

महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन किया. उन्होंने मां की आराधना की और कन्याओं को भोजन करवाया. हर साल नवरात्रि के मौके पर सीएम योगी की आस्था की ऐसी तस्वीरें आती रहती हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कन्याओं के चरण धोते हैं और पूरी प्रक्रिया का पालन करते नजर आए.