0

रोज रात को देवी के इस मंदिर में आता है बाघ



बिहार में बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच बसा मदनपुर देवी मंदिर श्रद्धा और रहस्य का अद्भुत संगम है. यहां मां भगवती पिंडी रूप में विराजमान हैं. धार्मिक मान्यता है कि यहां हर रात माता के दर्शन को उनका वाहन, एक बाघ, मंदिर में आता है.