0

सेना की भूमिका, चुनाव… नेपाल में नई सरकार के लिए Gen-Z की ये 5 मांग


सेना की भूमिका, चुनाव… नेपाल में नई सरकार के लिए Gen-Z की ये 5 मांग

नेपाल में 9 सितंबर को आक्रोश के बाद नेपाल में तख्तापलट हुआ और ओली सरकार चली गई. अब क्रांति के बाद नेपाल में शांति की कोशिशें जारी हैं और बातचीत का दौर चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आंदोलनकारियों ने पांच सूत्रीय प्लान सामने रखा है. इसमें पहली मांग संसद को भंग करने की है. जानें अन्य मांगें.