क्या है Vibe Coding, बिना प्रोग्रामिंग जाने ही ऐप बना लाखों कमा रहे लोग? देखें
Vibe Coding टर्म इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. बिना किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जाने ही लोग आराम से ऐप बना ले रहे हैं. लेकिन क्या ये इतना आसान है जितना आपको बताया जा रहा है? दावा यहां तक किया जा रहा है कि Vibe Coding से ऐप्स और वेबासइट्स बना कर लोग लाखों में कमाई कर रहे हैं. हालांकि ये पूरी सच्चाई नहीं है. इस वीडियो में आपको हम पूरी सच्चाई बताएंगे.