0

‘दोस्तों, आपके लिए बुरी खबर है…’, चार्ली कर्क की हत्या के आरोपी ने ग्रुप चैट में कबूला गुनाह, कहा- वो मैं ही था – charlie kirk murder accused tyler robinson confessed discord group chat ntc


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और रूढ़िवादी एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की हत्या के आरोपी 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन ने अपने दोस्तों के ऑनलाइन ग्रुप चैट (डिस्कॉर्ड) में ये कबूल किया कि हत्या उसने ही की थी. 

द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टायलर रॉबिन्सन ने अपने दोस्तों को लिखा था कि दोस्तों, मेरे पास आप सभी के लिए एक बहुत बुरी खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद रॉबिन्सन ने कबूल किया कि कल यूवीयू में मैं ही था, मैं इसके लिए माफी चाहता हूं. मैसेज के लास्ट में रॉबिन्सन ने अपने ऑनलाइन दोस्तों को सभी अच्छे लम्हों के लिए धन्यवाद दिया. ये मैसेज उसकी गिरफ्तारी से लगभग दो घंटे पहले भेजा गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्कॉर्ड ने कहा कि उसने अधिकारियों को मैसेज की एक कॉपी दे दी है और रॉबिन्सन की ऑनलाइन गतिविधियों का विवरण प्रदान करके एफबीआई और जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रहा है.

रॉबिन्सन को 33 घंटे की तलाशी के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें चार्ली कर्क की गर्दन में गोली मारी गई थी. जब ये घटना हुई तब चार्ली टर्निंग पॉइंट यूएसए नामक रूढ़िवादी युवा समूह के एक सम्मेलन में हज़ारों छात्रों को संबोधित कर रहे थे. 

वहीं, FBI के निदेशक काश पटेल ने कहा कि जांच करने वाली टीम ने कर्क की हत्या के आरोपी रॉबिन्सन के इरादे को दर्शाने वाले सबूत इकट्ठा किए हैं. फॉक्स न्यूज़ के फॉक्स एंड फ्रेंड्स कार्यक्रम में काश पटेल ने पुष्टि की कि रॉबिन्सन ने गोलीबारी से पहले किसी अन्य व्यक्ति को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा था, जिसमें उसने कर्क की हत्या की योजना बनाई थी.

काश पटेल ने यह भी कहा कि जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि रॉबिन्सन ने एक नोट लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि उसके पास चार्ली कर्क को मारने का मौका है, हालांकि इस नोट को नष्ट कर दिया गया है. काश पटेल ने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और गवाहों के बयानों को एकत्र किया जा रहा है. हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि रॉबिन्सन का मैसेज किसे मिला या हत्या से पहले किसी ने नष्ट किए गए नोट को देखा या नहीं. 

काश पटेल ने आगे कहा कि रॉबिन्सन का डीएनए उस राइफल पर लिपटे एक तौलिये पर पाया गया था, जिसका इस्तेमाल गोलीबारी में किया गया था. उसका डीएनए उस छत पर लगे एक स्क्रूड्राइवर से भी बरामद किया गया, जहां से गोली चलाई गई थी. बता दें कि रॉबिन्सन अभी भी यूटा की एक जेल में हिरासत में है.

—- समाप्त —-