0

UP: पाकिस्तान झंडे वाले पोस्टर लगाने वाला युवक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, गांव में फैला था तनाव – pakistan flag poster accused arrested with illegal gun in kanpur dehat lclar


कानपुर देहात के बरौर थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान ग्राम कैलई निवासी इलियास (24) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार इलियास पर पहले भी गांव में पाकिस्तान झंडे वाले पोस्टर लगाने का आरोप है जिससे गांव में तनाव फैल गया था.

पुलिस टीम कलेनापुर मोड़, देवीपुर मार्ग पर वाहनों और राहगीरों की जांच कर रही थी. इस दौरान संदिग्ध हालात में इलियास को रोका गया. तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया.

युवक अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार 

जांच में सामने आया कि इलियास पर पहले से मुकदमा दर्ज है. आरोप है कि उसने बाराबफात जुलूस के बाद अपने साथियों के साथ गांव में पाकिस्तान का झंडा लगे पोस्टर चिपकाए थे जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस पूछताछ में इलियास ने कबूल किया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपा हुआ था और अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर गजनेर स्थित रिश्तेदारी जा रहा था.

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

बरौर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

—- समाप्त —-