0

ग्वालियर में अरविंद-नंदिनी की कहानी का खौफनाक अंजाम



ग्वालियर में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात ने सबको दहलाकर रख दिया. सरेआम बीच सड़क पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कातिल कोई और नहीं बल्कि उस महिला का पति अरविंद परिहार था. ये कत्ल अचानक नहीं हुआ, बल्कि इस हत्याकांड के पीछे झगड़े और नफरत की दास्तान है. पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ ‘क्राइम कथा’.