0

Gen-Z Revolution LIVE: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन में 20 की मौत, 7 शहरों में कर्फ्यू… PM ने प्रतिबंध हटाने से किया इनकार – nepal gen z protest live updates curfew in kathmandu oli govt army deployment death toll Social Media Ban ntc


Gen-Z Revolution LIVE: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पूरे दिन क्या-क्या हुआ?

Posted by :- Anurag

सुबह 9 बजे: सोशल मीडिया बैन के ख़िलाफ़ राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में मैतीघर मंडला में इकट्ठा हुए. 

सुबह 10 से 12 बजे तक: यहां से प्रदर्शनकारी संसद भवन की ओर मार्च करने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ कई जगहों पर भिड़ंत भी हुई. पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने एक एंबुलेंस को आग दी. 

दोपहर 12 से 2 बजे तक: पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत तेज हो गई. संसद भवन की दीवार फांदकर प्रदर्शनकारी अंदर दाखिल कर गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चलाईं. काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों को सील कर दिया गया. शूट एंड साइट का ऑर्डर जारी किया गया और सेना की भी तैनाती की गई. 

शाम 4 से 6 बजे तक: काठमांडू जैसे ही प्रदर्शन कई अन्य शहरों में होने लगे, जैसे पोखरा, बिराटनगर, भरतपुर, इटहरी और नेपालगंज. 

शाम 7 से 9 बजे तक: प्रधानमंत्री के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रपति ने इस्तीफा सौंप दिया. राजधानी समेत कई शहरों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई. 

रात 9 से 10 बजे तक: प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हुई. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बैठक के बाद कहा कि भले ही उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़े लेकिन वह सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को वापस नहीं लेंगे.