0

1 साल की हुई प्रिंस-युविका की बेटी, धूमधाम से मनाया बर्थडे, छिपाया चेहरा



प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने धूमधाम से बेटी एकलीन का पहला जन्मदिन मनाया. प्रिंस ने इंस्टा पर बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की खूबसूरत फोटोज को शेयर किया है. एकलीन का चेहरा एक्टर ने फोटोज में छिपाया हुआ है.