पुणे के शनिवारवाड़ा में पढ़ी गई नमाज़, BJP सांसद ने वीडियो जारी कर उठाए सवाल
पुणे के ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा में कुछ महिलाओं द्वारा नमाज़ अदा करने पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले में बीजेपी की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी द्वारा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद हिंदू संगठनों ने उस स्थान पर गोमूत्र छिड़ककर शुद्धिकरण किया, जिसकी अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने कड़ी आलोचना की है. वहीं, बीजेपी नेता नितेश राणे ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो हाजीअली के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इस घटना ने पुणे की सियासत को गरमा दिया है.