0

अयोध्या दीपोत्सव में जीवंत हुई ‘रामायण’, सूर्य स्तंभों से जगमगाई राम नगरी


अयोध्या दीपोत्सव में जीवंत हुई ‘रामायण’, सूर्य स्तंभों से जगमगाई राम नगरी

आजतक में दीपोत्सव के दौरान रात में अद्भुत छटा दिखाई दे रही है. अयोध्या में शाम ढलते ही राम की पैड़ी, लता मंगेशकर चौक और सूर्य स्तंभ LED लाइटों से जगमगा उठते हैं. शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्यटक और श्रद्धालु इस भव्यता का आनंद ले रहे हैं.