0

दिवाली-छठ पर घर वापसी बनी ‘जंग’, दिल्ली से मुंबई तक रेलवे स्टेशन पर उमड़ा सैलाब


दिवाली-छठ पर घर वापसी बनी ‘जंग’, दिल्ली से मुंबई तक रेलवे स्टेशनों पर उमड़ा जनसैलाब

दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों से पहले देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर घर लौटने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. दिल्ली, मुंबई, सूरत से लेकर झांसी तक, हर जगह स्टेशनों पर पैर रखने की जगह नहीं है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर हालात का जायजा लिया.