0

AIMIM ने बिहार चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, केवटी से अनीसुर रहमान को टिकट – AIMIM Candidate List Bihar Assembly Election Asaduddin Owaisi Party NTC


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. यह सूची पार्टी की बिहार इकाई ने राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद तैयार की है. पार्टी ने कहा है कि उसका उद्देश्य “बिहार के सबसे कमजोर और उपेक्षित लोगों की आवाज बनना” है.

राज्य इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने इस अवसर पर कहा कि यह गठबंधन “धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर सांप्रदायिक ताकतों को रोकने की दिशा में एक कदम” है. उन्होंने बताया कि इस गठबंधन के तहत एआईएमआईएम 35 विधानसभा सीटों पर, आजाद समाज पार्टी 25 सीटों पर और अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: पीके ने खोले सम्राट चौधरी के ‘राज’, ओवैसी का नया मोर्चा, NDA-महागठबंधन की बढ़ी टेंशन!

पार्टी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हमें खुशी है कि हम बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एआईएमआईएम उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों का चयन बिहार यूनिट और राष्ट्रीय नेतृत्व के परामर्श से किया गया है. इंशाअल्लाह, हम बिहार के सबसे कमजोर और उपेक्षित लोगों की आवाज बनेंगे.”

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

2020 में AIMIM ने पांच सीटें जीती थी

एआईएमआईएम ने पिछले विधानसभा चुनावों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. 2020 के चुनावों में पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी और कई क्षेत्रों में राजद, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन को प्रभावित किया था. हालांकि, चुनाव के बाद पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे, जिससे अख्तरुल इमान विधानसभा में एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक रह गए.

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने बिहार में बनाया नया मोर्चा, 35 सीटों पर लड़ेगी AIMIM, आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी के साथ अलायंस का ऐलान

पिछले चुनाव अलग गठबंधन में AIMIM ने लड़ा चुनाव

2020 के चुनाव में एआईएमआईएम ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) और अब अस्तित्व में न रह चुकी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. तब से बिहार की राजनीतिक तस्वीर काफी बदल चुकी है, क्योंकि कुछ पूर्व सहयोगी अब एनडीए खेमे में शामिल हो चुके हैं.

इस बार एआईएमआईएम नए गठबंधन और नए मुद्दों के साथ मैदान में उतर रही है, और उसका फोकस सामाजिक न्याय, शिक्षा और अल्पसंख्यक अधिकारों पर होगा.

—- समाप्त —-