0

बिहार की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे खेसारी लाल



भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गायक और अभिनेता हिसारी लाल यादव अब राजनीतिक मंच पर सक्रिय हो गए हैं. राजद ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छपरा सीट से उम्मीदवार बनाया है. शुरू में यह माना जा रहा था कि उनकी पत्नी चंदा देवी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अब फैसला बदल गया है और हिसारी लाल यादव को इस सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला है.