0

सड़कों पर महाजाम…. यमुना और आगरा एक्सप्रेस-वे से लेकर दिल्ली-NCR में रेंग रहीं गाड़ियां, ट्रेनें भी ठसाठस – Traffic jam Diwali dhanteras From Yamuna and Agra Expressway to Delhi roads vehicles are crawling lcly


राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में धनतेरस, दीपावली सहित अन्य त्योहारों की धूम देखी जा रही है. बाजारों में लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. एक्सप्रेसवे पर भी भीड़ देखी जा रही है. आलम यह है कि आगरा, यमुना जैसे एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर किलोमीटर से भी ज्यादा का जाम लग गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहे हैं. ट्रेनों में भी बुरा हाल है. जनरल कोच में लोगों को भीड़ के चलते बाथरूम में भी सफर करना पड़ रहा है. वहीं एसी कोच में भी चढ़ने के बाद अपनी सीट तक पहुंचने में लोगों को घंटों लग जा रहे हैं. 

दरअसल, इस बार दीपावली सोमवार को पड़ रही है. ऐसे में शनिवार और रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश है. इसके चलते दिल्ली एनसीआर में रहकर नौकरी करने वाले लोग अपने घरों के लिए शुक्रवार की रात व शनिवार की सुबह निकले हैं.  जिस कारण एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजों पर भीषण जाम लग गया है. 

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में महाजाम, गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें, देखें दस्तक

दिल्ली के बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी लोगों की सुबह से भारी भीड़ नजर आ रही है. बड़ी संख्या में ग्राहक बाजार पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. वहीं इस दौरान भीड़ मैनेजमेंट के तमाम इंतजाम किए गए हैं. पुलिस टीम की तैनाती के साथ ही लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सुरक्षा संबंधी निर्देश बताए जा रहे हैं.

 

(इनपुट- आशुतोष कुमार)

—- समाप्त —-