0

पनीर, खोया या मिठाई… कुछ भी लगे खराब तो इन नंबरों पर करें शिकायत, होगी कार्रवाई – Paneer khoya sweet adulterated complain on toll free number WhatsApp CM Yogi will take action lclg


अगर बाजार से खरीदी गई मिठाई का स्वाद अजीब लगे, पनीर से गंध आए या खोया देखने में ही सही ना लगे तो अब चुप न रहें. योगी सरकार ने तय किया है कि मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जनता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी. बस एक फोन या व्हाट्सएप संदेश से मिलावटखोरों तक सरकार का शिकंजा पहुंच जाएगा. लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मिलावटखोरों पर योगी सरकार ने शिकंजा कस दिया है. 

यहां करें शिकायत 

मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने जनता को भी इस अभियान में जोड़ने का फैसला लिया है. यदि किसी को कहीं भी मिलावटी, नकली या स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों का निर्माण या बिक्री होते दिखाई दे, तो वह तुरंत इसकी शिकायत कर सकता है. इसके लिए सरकार ने टोल फ्री हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं : 

– टोल फ्री नंबर: 1800-180-5533

व्हाट्सएप (खाद्य पदार्थों से जुड़ी शिकायत): 9793429747

– व्हाट्सएप (दवाओं से जुड़ी शिकायत): 8756128434

अधिकारियों का कहना है कि इन नंबरों पर शिकायत करने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक त्योहारों के आनंद में स्वास्थ्य संबंधी खतरे का सामना न करे. दीपावली विशेष अभियान में अलग-अलग विभाग की टीमों ने पूरे उत्तर प्रदेश में 4621 निरीक्षण किए, 2085 छापे मारे और 2853 नमूनों की जांच की. इनमें से भारी मात्रा में मिलावटी और अस्वास्थ्यकर सामग्री पकड़ी गई. 2993 क्विंटल खाद्य पदार्थ जब्त किए गए जिनकी कीमत करीब ₹3.88 करोड़ आंकी गई है. इनमें से 1155 क्विंटल सामग्री, जो मानव उपभोग के योग्य नहीं थी, मौके पर ही नष्ट कर दी गई जिसकी कीमत लगभग ₹1.75 करोड़ थी. इतना ही नहीं, उन्नाव, मथुरा और लखनऊ जिलों में  तीन एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. 

जनस्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं: रोशन जैकब

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचिव डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है. उनके अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. प्रदेश में कहीं भी स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें मैदान में सक्रिय हैं और शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तुओं को मौके पर ही जब्त कर नष्ट किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इस बार का अभियान पहले से अधिक व्यापक और प्रभावशाली है, जिसमें केवल बड़े शहर ही नहीं, बल्कि छोटे कस्बे और ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं.

विभिन्न जिलों में बड़ी कार्रवाई

अभियान के तहत प्रदेश के कई जिलों में खाद्य सुरक्षा टीमों ने मिलावटखोरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया.

उन्नाव: 215 किलो खोया जब्त कर नष्ट किया गया, नमूने लेकर एफआईआर दर्ज की गई.

मथुरा: 400 किलो मिलावटी पनीर नष्ट.

लखनऊ: 802 किलो खोया नष्ट किया गया.

झांसी: 1200 किलो खोया बरामद.

हाथरस: 790 किलो मिलावटी आचार जब्त, 3000 किलो खराब आचार नष्ट.

बुलंदशहर: 3000 किलो मिलावटी रसगुल्ला और गुलाबजामुन पकड़े गए.

मीरजापुर: 1478 किलो मिलावटी खोया जब्त.

सहारनपुर: 1100 किलो खोया नष्ट किया गया.

हापुड़: 6000 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल जब्त किया गया.

कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और एटा में भी बड़ी बरामदगी

कानपुर देहात में 500 लीटर दूध, 400 किलो खोया, 2200 किलो बर्फी, 250 किलो पेड़ा और 358 किलो स्वीट केक नष्ट किए गए. गोरखपुर में 1400 किलो पनीर और खोया तथा 1000 लीटर खराब सरसों तेल जब्त किया गया. मेरठ में 71 लीटर पामोलीन तेल, 20 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर जब्त और 2500 किलो खोया व 180 किलो पनीर नष्ट किया गया. एटा में 340 लीटर सरसों तेल और 900 किलो घी नष्ट किया गया. इसके अलावा लखीमपुर खीरी, आगरा, अलीगढ़, गाज़ियाबाद और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में भी लाखों रुपये की मिलावटी सामग्री जब्त कर नष्ट की गई.

टोल प्लाजा और हाईवे पर भी छापे

अभियान केवल शहरों तक सीमित नहीं रहा. हाईवे और टोल प्लाजाओं पर भी मिलावटखोरों की धरपकड़ की गई. साहिबाबाद टोल प्लाजा पर 750 किलो पनीर जब्त किया गया है. हापुड़ टोल छिजारसी पर 1500 किलो पनीर, एनएच-34, जीटी रोड कानपुर में 4040 किलो खोया पकड़ा गया है. बाराबंकी टोल पर 910 कार्टन मिलावटी मिठाई जब्त की गई है. कानपुर पनकी रोड पर 2450 किलो खोया नष्ट किया गया. 

—- समाप्त —-