0

व‍िराट कोहली के एक पोस्ट से आई मीम्स की बाढ़, पहले कटा बवाल… फ‍िर फैन्स ने लिए मजे – Virat Kohli cryptic X post Wrogn brand promotion memes Viral tspok


विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद चर्चा में आ गए. इसकी वजह बना उनका एक क्रिप्ट‍िक पोस्ट. किंग कोहली ने गुरुवार सुबह (16 अक्टूबर) को एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसे उनके क्रिकेट कमबैक, इंटरनेशनल क्रिकेट के फ्यूचर और रिटायरमेंट तक से जोड़ दिया गया.

हालांकि बाद में कोहली ने एक और पोस्ट किया, जिसके बाद सामने आया कि यह एक प्रमोशन एड से जुड़ा हुआ पोस्ट था. कोहली ने पहले पोस्ट में लिखा- आप केवल तभी फेल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं. किंग कोहली का यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ. फैन्स ने इसके अलग-अलग मतलब न‍िकाले. 

लेकिन फ‍िर कोहली ने इसके बाद एक और पोस्ट वीडियो के साथ शेयर किया. जहां सामने आया क‍ि यह एक कंपनी के एड का हिस्सा था. कोहली इस कंपनी को एंडोर्स करते हैं. कोहली ने इस पोस्ट में ल‍िखा- असफलता आपको वह सिखाती है जो जीत कभी नहीं सिखा सकती.

ऑस्ट्रेल‍िया की भारत की 15 सदस्यीय ODI  टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इसे लेकर मीम्स शेयर करना शुरू कर द‍िए. एक यूजर ने लिखा कि एड था, और इधर लोग ख्याली पुलाव बना रहे थे.

वहीं कुछ फैन्स ऐसे भी थे, ज‍िन्होंने कहा कि उनको पहले से ही मालूम था कि यह एक एड का हिस्सा होगा.

विराट कोहली इस समय टीम इंड‍िया संग ऑस्ट्रेल‍िया पहुंच चुके हैं. जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेलना है. कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलव‍िदा कह चुके हैं. वो केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. 

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ODI शेड्यूल 
19 अक्टूबर- पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर- दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर- तीसरा वनडे, सिडनी
 

—- समाप्त —-