0

13 साल बाद कॉमेडियन कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा शो? तोड़ी चुप्पी, बोले- टीम… – Kiku Sharda quit Kapil Sharma Show after 13 years break silence tmovb


राइज एंड फॉल से कीकू शारदा का सफर खत्म हो चुका है. वो शो की ट्रॉफी जीतने से चूक गए हैं. हाल ही में ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि कीकू ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ छोड़ सकते हैं. जिससे उनके फैन्स काफी परेशान हो गए थे. अब कॉमेडियन ने सारी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. 

कीकू ने छोड़ा कपिल शर्मा शो?
‘राइज एंड फॉल’ से बाहर आते ही कीकू ने उन्हें लेकर उड़ रही अफवाहों पर बात की है. जूम संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं बहुत साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मुझे कपिल का शो बहुत बहुत बहुत पसंद है. ऐसा कभी नहीं होगा कि मैं ये शो छोड़ दूं. 

कीकू ने शो और अपनी टीम के प्रति गहरा लगाव जताते हुए कहा- मुझे इस शो से बहुत प्यार है और मुझे समझ नहीं आया कि ये खबर इतनी बड़ी कैसे हो गई. जब मैं बाहर आया तब पता चला कि सब यही कह रहे हैं कि मैंने शो छोड़ दिया है. मैं क्यों छोड़ूं यार? मुझे इस शो पर काम करके सच्ची में बहुत अच्छा लगता है. उस स्टेज पर आकर जो जादू होता है, जो मजेदार और खूबसूरत चीजें होती हैं, वो कमाल की होती हैं. टीम भी बहुत शानदार है. मैं 13 साल से ये काम कर रहा हूं और जब तक ये शो चलेगा, मैं इसका हिस्सा रहूंगा.

फैन्स को मिली राहत
कीकू के बयान से उनके फैन्स को राहत मिली है. लोग हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग और कपिल शर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री को पसंद करते हैं. उनके 13 साल लंबे सफर ने उन्हें टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा बना दिया है और इस शो के प्रति उनकी लगन मनोरंजन के प्रति उनके जुनून को दर्शाती है.
 
इससे पहले कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के झगड़े को लेकर भी अफवाह उड़ी थी. दोनों का एक फाइट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसे लेकर कयास लगाए गए कि कीकू और कृष्णा में झगड़ा हुआ है, लेकिन बाद में कीकू ने साफ कर दिया था कि वो सिर्फ प्रैंक था. जब कॉमेडियन राइज में गए, तो बाहर उन्हें कृष्णा ने सपोर्ट किया. 

—- समाप्त —-