उत्तर प्रदेश के बलिया की एक अदालत ने 8 साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के जुर्म में एक व्यक्ति को 25 साल कैद की सजा सुनाई है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक सोमवार को सुनाए गए फैसले में बलिया के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (पॉक्सो) प्रथम कांत ने दोषी मन्नू भारती पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि भारती 16 दिसंबर, 2023 को नगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली बच्ची को उसके घर के सामने एक झाड़ी में ले गया और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: ‘बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करो…’, प्रोफेसर कर रहा था छात्रा का यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार
25 साल की कैद के साथ 25 हजार का जुर्माना
एसपी ने बताया कि सोमवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (पॉक्सो) ने भारती को 25 साल कैद की सजा सुनाई और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. यह फैसला गवाहों और बयानों के आधार पर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: धमकी, दबाव, फिर यौन उत्पीड़न… ओडिशा से दिल्ली के संस्थान तक स्वामी चैतन्यानंद ने ऐसे फैला रखा था आतंक
वहीं, अदालत के फैसले का पीड़िता के परिजनों ने स्वागत किया है. हालांकि परिजनों का कहना है कि आरोपी को इससे भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए थी.
—- समाप्त —-