0

इंदौर: सांप पकड़ रहे फर्स्ट बटालियन के आरक्षक की मौत



मध्य प्रदेश के इंदौर में अनुभव और जानकारी के बावजूद बिना दस्ताने पहने सांप पकड़ना फर्स्ट बटालियन के आरक्षक संतोष के लिए जानलेवा साबित हुआ. कोबरा के काटने से उनकी मौत हो गई. दरअसल शनिवार रात 9 बजे पुलिस विभाग के अस्तबल में सांप होने की सूचना पर संतोष वहां पहुंचे थे.