ये तो रही सभी सामान्य लाइट्स की बात. आपको Niwlix मोशन सेंसर LED लाइट का विकल्प मिलेगा. ऐमेजॉन पर 420 रुपये की कीमत में ऐसी दो लाइट्स मिलती हैं. इसका इस्तेमाल आप बेडरूम, होम, सीढ़ियों या किसी और जगह पर कर सकते हैं. सेंसर लाइट्स 6.6 फिट से 16.4 फिट की रेंज में ह्यूमन मूवमेंट को ट्रैक कर लेती है. (Photo: Unsplash)