0

1 घंटे में दुनिया के किसी कोने में पहुंचेगा सामान, अंतरिक्ष से होगी डिलीवरी


एक्सपर्ट्स की मानें, तो स्पेस डिलीवरी वीइकल का इस्तेमाल कई तरीकों से हो सकता है. युद्ध के दौरान ये काफी मददगार साबित हो सकता है. आर्क वीइकल स्पेस में रुक भी सकता है. कंपनी की मानें, तो ये स्पेस डिलीवरी वीइकल 5 साल तक अंतरिक्ष में रुक सकता है, जो इसे युद्ध में बड़ा मददगार बनाता है. (Photo: Inversion)