0

गाजियाबाद: रेप, बीफ खाने का दबाव, कलमा पढ़ने को किया मजबूर… IPL कॉमेंटेटर, भोजपुरी एक्टर मनी मेराज गिरफ्तार – ipl commentator bhojpuri actor youtuber mani meraj arrested woman alleges conversion lclnt


गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता, IPL कमेंटेटर और सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोवर्स रखने वाले यूट्यूबर मनी मेराज को पटना से गिरफ्तार किया है. इससे पहले 18 सितंबर को एक महिला यूट्यूबर ने मनी मेराज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपों में रेप, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, गर्भपात और आर्थिक धोखाधड़ी शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड में गाजियाबाद लाया गया.

IPL में भोजपुरी भाषा में की थी कमेंट्री
पुलिस जांच में सामने आया कि मनी मेराज पहले मुर्गा काटने का काम करता था, लेकिन बाद में उसने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे उसकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में पहुंच गई. सफलता के बाद वह भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग करने लगा और हाल ही में उसकी एक फिल्म रिलीज हुई. इसके अलावा उसने Jio TV पर IPL में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री भी की.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनी मेराज ने अपनी असली पहचान छुपाकर दोस्ती की और नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया. इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक संबंध बनाए. उसने महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और गर्भपात करवाने को मजबूर किया. पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपी और उसके परिवार ने बीफ खाने और कलमा पढ़ने के लिए दबाव डाला.

पिछले तीन साल से कर रहा था परेशान
महिला ने बताया कि यह सिलसिला पिछले तीन सालों से चल रहा था और मनी मेराज ने उसके साथ शोषण के अलावा लाखों रुपये भी ठग लिए. एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि खोड़ा पुलिस टीम ने गहन जांच के बाद आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. गाजियाबाद पुलिस अब इस हाई-प्रोफाइल ‘लव जिहाद’ मामले की पड़ताल कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

—- समाप्त —-