0

Us Fbi Director Kash Patel George Floyd Riots 2020 Row Promise Of Full Accountability Hindi News Updates – Amar Ujala Hindi News Live


अमेरिकी जांच एजेंसी के प्रमुख एफबीआई निदेशक ने कई अफसरों को बर्खास्त कर दिया। कार्रवाई के बाद उन्होंने इसका ब्योरा सोशल मीडिया पर भी साझा किया। 2020 के जॉर्ज फ्लॉयड से जुड़े इस मामले में ट्रंप ने कहा, ‘आज FBI ने पूर्ण जवाबदेही के अपने वादे पूरे करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।’ काश पटेल ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा, बहुत लंबे समय से, देश के पिछले भ्रष्ट नेतृत्व और उनके समर्थकों ने संघीय कानून को हथियार बना रखा है। देश की गौरवशाली संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जनता के विश्वास को भी बुरी तरह से कम किया है। 

FBI इस समस्या का डटकर सामना करेगी

काश पटेल ने कहा, हम हर दिन, जनता के विश्वास को वापस पाने के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे नेतृत्व में FBI इस समस्या का डटकर सामना करेगी।’ डेमोक्रेट खेमे के नेता और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को कटघरे में खड़ा करते हुए पटेल ने कानून प्रवर्तन के कथित राजनीतिकरण का जिक्र किया।

दोषियों का पर्दाफाश जारी रहेगा

उन्होंने कहा, रूसगेट घोटाले के दौरान जितनी स्पष्ट धांधली हुई थी वह इतिहास का एक शर्मनाक अध्याय है। उन्होंने कहा कि एफबीआई इसकी जांच कर रही है, दोषियों का पर्दाफाश जारी रहेगा। उन्होंने सख्त नीतियों की तरफ इशारा करते हुए दो टूक लहजे में लिखा, ‘हर किसी को, खासकर सत्ता के पदों पर बैठे लोगों को, जवाबदेह ठहराया जाएगा – चाहे उनका पद कुछ भी हो। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’

ये भी पढ़ें- Bangladesh Elections: बांग्लादेश चुनाव पर भारत का रुख, मिस्री बोले- निष्पक्ष-समावेशी चुनाव के समर्थन में भारत



FBI और अन्य संघीय कानून एजेंसियों पर राजनीतिकरण के आरोप

एक अन्य एक्स पोस्ट में काश पटेल ने कहा, पेशेवर FBI एजेंटों, खुफिया विश्लेषकों और कर्मचारियों ने कॉमी और अन्य लोगों की जांच का नेतृत्व किया। उन्होंने सही समय पर सही फैसला भी लिया।’ एफबीआई आगे भी ऐसा करते रहेगी। उन्होंने कहा कि FBI और अन्य संघीय कानून एजेंसियों पर राजनीतिकरण के आरोप हताशा में लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Donald Trump: अमेरिका में शटडाउन और विपक्षी खेमे की राजनीति पर बिफरे ट्रंप, डेमोक्रेट्स को आड़े हाथों लिया

एफबीआई टीम को बहादुर बताते हुए धन्यवाद दिया

काश पटेल के मुताबिक ऐसे झूठे आरोप उसी दिवालिया मीडिया के दिमाग की उपज हैं, जिसने दुनिया को रूसगेट के बारे में बताया था। तल्ख लहजे में एफबीआई चीफ काश पटेल ने राजनीतिकरण को स्टेरॉयड पर आधारित पाखंड बताया। उन्होंने कहा, उनकी (विरोधी खेमे) निराधार आपत्तियां अब हमें पहले से कहीं अधिक और स्पष्ट तरीके से यह बताती हैं कि हम लक्ष्य के बेहद करीब हैं। उन्होंने एफबीआई टीम को बहादुर बताते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि लक्ष्य पूरा होने तक एफबीआई का मिशन जारी रहेगा।