नोबेल पुरस्कार में चिकित्सा (फिजियोलॉजी या मेडिसिन) का प्राइज मैरी ई. ब्रंकॉ, फ्रेड रैम्सडेल और शिमोन साकागुची को मिला है. यह पुरस्कार उन्हें पेरिफेरल इम्यून टॉलरेंस पर खोज के लिए दिया गया है. अब तक 229 वैज्ञानिकों को मेडिसिन का नोबेल मिल चुका है. किसी को भी एक बार से ज्यादा मेडिसिन को नोबेल नहीं मिला. 1901 से 115 मेडिसिन के नोबेल प्राइज दिए जा चुके हैं. सबसे युवा मेडिसिन नोबेल विनर 31 वर्षीय फ्रेडरिक बैंटिंग थे. सबसे उम्रदराज मेडिसिन नोबेल विनर पीटन रूस 87 वर्ष के थे.
—- समाप्त —-