0

जानलेवा कोल्ड्रिप सिरप पर यूपी में छापेमारी, 46% खतरनाक केमिकल


जानलेवा कोल्ड्रिप सिरप पर यूपी में छापेमारी, 46% खतरनाक केमिकल

श्रीसंत फार्मास्यूटिकल कंपनी के बनाए सिरप कोल्ड्रिप पर पूरे भारत में प्रतिबंध लग गया है. अब इसका असर उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है, जहां ड्रग इंस्पेक्टर निरीक्षण और छापेमारी कर रहे हैं. लोहिया अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर्स पर लाइव रेड चल रही है. सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकोल नामक केमिकल की मात्रा अत्यधिक पाई गई है.