0

मंदिर के बाहर से पुजारी की चप्पल चोरी; Video



झांसी के प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में रविवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. यहां दर्शन के लिए आए युवक ने मंदिर में पुजारी की महंगी नई चप्पल चुरा ली और अपनी पुरानी-फटी चप्पल वहीं छोड़ दी. पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. दरअसल, झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में रविवार सुबह उस समय सभी लोग हैरान रह गए, जब मंदिर के पुजारी वैभव त्रिपाठी ने देखा कि उनकी नई ब्रांडेड चप्पल गायब है. पुजारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही नई, महंगी और ब्रांडेड चप्पल खरीदी थी.