0

नेपाल में बारिश, बिहार में तबाही… बाढ़ जैसे हालात



नेपाल में बीते पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद  बिहार में पांच जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश के बाद बिहार-नेपाल सीमा पर बने कोसी बराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं जिसके बाद कोसी नदी, कमला बलान नदी, बागमती नदी उफन गई है.