रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या बोले पुतिन? दुनिया आजतक में देखें
रूस-यूक्रेन जंग का दायरा बढ़ता जा रहा है. नेटो देशों में ड्रोन की घुसपैठ ने इस युद्ध को और भड़का दिया है. पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया, रोमानिया और बेल्जियम के बाद जर्मनी के म्यूनिख में भी अचानक ड्रोन की खबर से हड़कंप मच गया. इस बीच पुतिन ने साफ कह दिया कि उनकी सेना यूक्रेन से नहीं नेटो से जंग लड़ रही है. देखें दुनिया आजतक.