बरेली में बवाल के बाद पहला जुमा, ड्रोन और वीरांगना दस्ता तैनात; देखें रिपोर्ट
यूपी के बरेली में पिछले शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पहले जुमे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. शहर को चार सुपर और स्पेशल ज़ोन में बांटकर संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ड्रोन के जरिए छतों पर ईंट-पत्थर जमा मिलने पर घर के मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी.