0

Gold के भाव गिरे, चांदी के दाम भी घटे, जानें कितने रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें रेट – gold silver price down sona chandi Sasta today 3 october Gold rate amlbs


आज के दिन सोना चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार), 3 अक्टूबर 2025 को सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 1 लाख 16 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है, जबकि बुधवार शाम को इसका रेट 1 लाख 17 हजार के पार पहुंच चुका था. आज के दिन चांदी का रेट मे भी गिरावट देखने को मिली है, चांदी की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, बुधवार 1 अक्टूबर की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 107476 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 3 अक्टूबर की सुबह गिरावट के साथ 107019 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है और चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है.

सोना-चांदी के दाम में आज आई गिरावट

आज के दिन सोना-चांदी के दाम में गिरावट आई है, जहां बुधवार को 999 (24 कैरेट) सोने का दाम (प्रति 10 ग्राम) 117332 रुपये था वहीं आज सुबह के समय यह दाम 116833 रुपये पहुंच गया है याने की आज यह कुल 499 रुपये सस्ता हुआ है. इसके अलावा सुबह के समय चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है.

Gold Price Today 3 October: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता बुधवार शाम का रेट शुक्रवार
सुबह का रेट
कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 (24 कैरेट) 117332 116833 ₹499 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 (23 कैरेट) 116862 116365 ₹497 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 (22 कैरेट) 107476 107019 ₹457 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 (18 कैरेट) 87999  87625 ₹374 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 (14 कैरेट) 68639 68347 ₹292 सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  145120 145010 ₹110 सस्ती

बुधवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार को भी सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी और चांदी के भाव भी बढ़ गए थे. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 116586 रुपये था जो शाम के समय 117332 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. वहीं, चांदी की कीमत 144125 से बढ़कर 145120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी.

बता दें कि IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा द्वारा घोषित रेट शनिवार और रविवार के साथ-साथ केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते हैं. बीते दिन यानी गुरुवार को 2 अक्टूबर एवं दशहरा के उपलक्ष में सरकारी छुट्टी होने की वजह से कीमते जारी नहीं की गई थीं.

 इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. बता दें ये सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं.

—- समाप्त —-