रूस-यूक्रेन महायुद्ध की आहट! ट्रंप की एटमी धमकी पर पुतिन का पलटवार, देखें
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब महायुद्ध के मुहाने पर पहुँच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने परमाणु युद्ध की धमकी दी है और रूसी तटों पर एटमी पनडुब्बियां तैनात करने का दावा किया है. इसके जवाब में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यूक्रेन को हॉक मिसाइलें न दी जाएं, अन्यथा तनाव और बढ़ेगा. व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यूक्रेन को रूस पर बड़े हमले की हरी झंडी दे दी है, जिसमें रूस की तेल रिफाइनरी, पाइपलाइन और पावर प्लांट जैसे अहम ठिकानों को निशाना बनाने की योजना है.