0

बाल ठाकरे की वसीयत पर नया भूचाल! रामदास कदम ने लगाए गंभीर आरोप


बाल ठाकरे की वसीयत पर नया भूचाल! रामदास कदम ने लगाए गंभीर आरोप

शिवसेना बनाम शिवसेना के संघर्ष में एक घटनाक्रम सामने आया है. शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर बाल ठाकरे की वसीयत से संबंधित आरोप लगाए हैं. रामदास कदम ने पूछा कि उनका पार्थिव शरीर 2 दिन मातोश्री में क्यों रखा गया? उनका वसीयत नामा किसने बनाया और उस पर हस्ताक्षर किसके थे?