SP नेताओं का बरेली कूच पुलिस ने रोका, सांसद-नेता प्रतिपक्ष हाउस अरेस्ट, देखें
समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को बरेली जाने से रोक दिया गया है. दिल्ली से निकले तीन सांसदों – इकरा हसन, हरिंदर मलिक और मोईबुल्लाह नदवी – को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोका गया और वापस दिल्ली भेज दिया गया. लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और विधायक अतर रहमान को उनके आवास पर ही पुलिस ने रोक लिया. संभल में सांसद जीआउर रहमान बर्क के घर के बाहर भी पुलिस मौजूद रही. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे बरेली में पीड़ितों से मिलने और उनकी बात उठाने जा रहे थे.