0

इस्लामाबाद तक पहुंचा विद्रोह, क्या पाक के हाथ से जाने वाला है PoK? देखें दस्तक


इस्लामाबाद तक पहुंचा विद्रोह, क्या पाक के हाथ से जाने वाला है PoK? देखें दस्तक

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 29 सितंबर से पाकिस्तान सरकार और सेना के अत्याचारों के खिलाफ विद्रोह भड़क उठा है, जो अब इस्लामाबाद तक पहुंच गया है. प्रदर्शनकारी आजादी की मांग कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की अपील की है. पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में 12 प्रदर्शनकारी मारे गए और 200 घायल हुए, जबकि 25 पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बनाया गया. POK के लोग भारत के साथ आने की बात कह रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान को मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराया है.