0

जब सीन के लिए हां कह कर मुकरीं Madhuri, डायरेक्टर बोले…



माधुरी दीक्षित से एक बार एक फिल्म मेकर ने रिवीलिंग सीन की डिमांड कर डाली थी. इसके लिए माधुरी पहले तो तैयार हो गई थीं लेकिन फिर बाद में इनकार कर दिया था. वो फिल्म मेकर कोई और नहीं बल्कि टीनू आनंद थे. उन्होंने खुद ये किस्सा शेयर किया. टीनू ने बताया कि माधुरी के मुकरने के बाद उन्होंने तुरंत कह दिया था कि फिल्म छोड़ दो.