यूपी में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर पर बवाल, कानपुर से बरेली तक तनाव, देखें
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इस वक्त तनाव का माहौल है. कानपुर से शुरू हुआ मामला अब बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और संभल तक फैल गया है. ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टरों को लेकर कई जगहों पर विवाद सामने आया है. बरेली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जबकि संभल में अवैध निर्माण को लोगों ने खुद हटाया है. मेरठ में पुलिस गलियों में घूमकर पोस्टर पर निगरानी कर रही है. एक बयान में कहा गया है कि ‘आई लव मोदी’ कहना आसान है, लेकिन ‘आई लव मोहम्मद’ नहीं कह सकते.