0

बांदा: मुंह में पटाखा दगने से मासूम की मौत



उत्तर प्रदेश के बांदा में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पटाखा दगने से 2 सगे भाई बुरी तरह झुलस गए. इनमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है. परिजनों ने बताया कि दोनों भाई देवी के विसर्जन में गए थे, जहां दोनों में से एक मासूम ने पटाखे को उठाकर अपने मुंह में रख लिया था.