संभल: मैरिज हॉल ध्वस्त, अवैध मस्जिद खुद तोड़ रहा मुस्लिम समाज; रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने सरकारी तालाब की ज़मीन पर बने एक मैरिज हॉल को बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया. यह मैरिज हॉल लगभग 2000 वर्ग मीटर की जगह पर बना था. इसके साथ ही, पास में बनी एक मस्जिद पर भी 510 वर्ग मीटर सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण का आरोप है. प्रशासन ने मस्जिद की प्रबंधन कमिटी को चार दिन के भीतर खुद ही अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था. इस अल्टीमेटम के बाद, जुम्मे की नमाज़ के बाद मस्जिद कमेटी के लोगों ने खुद ही अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी.