मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल में रविवार सुबह नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया. बदनामी से बचने के लिए उसने नवजात को जान से मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि बच्ची को उसने अस्पताल की बालकनी की खिड़की से नीचे फेंक दिया, गनीमत रही की बच्ची कचरा और प्लास्टिक के ढेर पर गिरी, जिससे उसकी जान बच गई.
मासूम को गले में मामूली चोट आई है, उसे एमसीयू स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. नाबालिग ने बच्ची को वॉशरूम में जन्म दिया.
इस मामले पर लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह यादव ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल में एक पुरुष वॉशरूम के पास नवजात बच्ची के मिलने की सूचना मिली. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची किसकी है और किन परिस्थितियों में उसे वहां छोड़ा गया.
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक नाबालिग मां ने बच्ची को बालकनी से फेंका था. पुलिस का कहना है की घटना की पूरी स्थिति जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
—- समाप्त —-