पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत हुई
टॉस हारने के बाद पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरा और फरहान-जमां की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 45 रन जोड़े। इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे। इसके बाद साहिबजादा फरहान ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान का स्कोर नौ ओवर में बिना नुकसान के 77 रन हो गया। इस वक्त पाकिस्तान पूरी तरह हावी दिख रहा था। 11वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने फरहान और फखर के बीच हुई 84 रनों की साझेदारी को तोड़ा। फरहान (57 रन) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। यहीं से मैच की दिशा पलटने लगी।
बीच के ओवरों में स्पिनर्स ने पलटा पासा
पाकिस्तान को दूसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने सैम अयूब को बुमराह के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 14 रन बना पाए। 13-15 ओवरों के बीच अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस को खाता खोले बिना चलता किया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने फखर जमां (46) को आउट कर पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी। 15वें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 118/4 हो चुका था और शुरुआती लय पूरी तरह टूट चुकी थी।
16 से 20 ओवर के बीच पाकिस्तान को लगातार झटके लगे
इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने दबाव बनाए रखा। कुलदीप ने कप्तान सलमान आगा (8) और शाहीन अफरीदी (0) को आउट कर पाकिस्तान को गहरे संकट में धकेल दिया। अक्षर ने हुसैन तलत को भी पवेलियन भेजा। आखिर में जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज के विकेट झटके। तेज गेंदबाज ने रऊफ को बोल्ड किया और नवाज को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। जहां पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में 77 रन बिना नुकसान के बनाए थे, वहीं अगले 10 ओवर में सिर्फ 60 रन जोड़कर नौ विकेट गंवा दिए। कुलदीप, वरुण और अक्षर की स्पिन तिकड़ी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
भारत की खराब शुरुआत
भारत की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में ही अभिषेक शर्मा पांच रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल ने 12 रन की छोटी पारी खेली और तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। भारत ने महज 20 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में फंस गया था।