0

Ind Vs Pak T20 Asia Cup 2025 Final Match Analysis Innings Key Highlights And Turning Points News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live



एशिया कप 2025 के फाइनल में रोमांच और जुनून चरम पर रहा। टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड नौंवी बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की और एक बार फिर साबित कर दिया कि एशियाई क्रिकेट में उसका दबदबा कायम है। मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और पूरी टीम को महज 146 रन पर समेट दिया।

loader

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में कुछ झटके जरूर खाए, लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन ठोकते हुए जीत की मजबूत नींव रखी। आखिरी पलों में जब भारत को जीत के लिए कुछ ही रन चाहिए थे, तब रिंकू सिंह ने चौका लगाकर टीम को विजय दिलाई। ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपनी खुशी रोक नहीं पाए। मैदान पर बल्ला लहराते तिलक और मायूस चेहरों के साथ खड़े पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर ने इस ऐतिहासिक फाइनल को और भी यादगार बना दिया।




IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Final Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : ANI


पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत हुई

टॉस हारने के बाद पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरा और फरहान-जमां की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 45 रन जोड़े। इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे। इसके बाद साहिबजादा फरहान ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान का स्कोर नौ ओवर में बिना नुकसान के 77 रन हो गया। इस वक्त पाकिस्तान पूरी तरह हावी दिख रहा था। 11वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने फरहान और फखर के बीच हुई 84 रनों की साझेदारी को तोड़ा। फरहान (57 रन) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। यहीं से मैच की दिशा पलटने लगी।


IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Final Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : ANI-bcci


बीच के ओवरों में स्पिनर्स ने पलटा पासा

पाकिस्तान को दूसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने सैम अयूब को बुमराह के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 14 रन बना पाए। 13-15 ओवरों के बीच अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस को खाता खोले बिना चलता किया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने फखर जमां (46) को आउट कर पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी। 15वें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 118/4 हो चुका था और शुरुआती लय पूरी तरह टूट चुकी थी।


IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Final Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : ANI


16 से 20 ओवर के बीच पाकिस्तान को लगातार झटके लगे

इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने दबाव बनाए रखा। कुलदीप ने कप्तान सलमान आगा (8) और शाहीन अफरीदी (0) को आउट कर पाकिस्तान को गहरे संकट में धकेल दिया। अक्षर ने हुसैन तलत को भी पवेलियन भेजा। आखिर में जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज के विकेट झटके। तेज गेंदबाज ने रऊफ को बोल्ड किया और नवाज को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। जहां पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में 77 रन बिना नुकसान के बनाए थे, वहीं अगले 10 ओवर में सिर्फ 60 रन जोड़कर नौ विकेट गंवा दिए। कुलदीप, वरुण और अक्षर की स्पिन तिकड़ी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।


IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Final Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi

सूर्यकुमार यादव
– फोटो : ANI


भारत की खराब शुरुआत

भारत की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में ही अभिषेक शर्मा पांच रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल ने 12 रन की छोटी पारी खेली और तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। भारत ने महज 20 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में फंस गया था।