
करूर में रैली में भगदड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ से 36 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रैली में भगदड़ की यह पहली घटना नहीं है। नवरात्र के त्योहार के बीच हुई इस त्रासदी के बाद देश में मातम पसर गया है। हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और रैली का आयोजन करने वाले अभिनेता विजय समेत कई हस्तियों ने शोक प्रकट किया है। सभी लोगों ने एक स्वर में कहा है कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इसी बीच बार-बार ऐसे हादसे होने से सवाल उठ रहे हैं कि प्रशासन अब तक सबक क्यों नहीं ले रहा?
